KXIP's Nicholas Pooran on Thursday became the seventh batsman to slam a six off last delivery to win an IPL match. Rohit Sharma, Ambati Rayudu, Saurabh Tiwary, Dwayne Bravo, MS Dhoni and Mitchell Santner are the other six batsmen to do so. Rohit has achieved the feat thrice, against KKR, PWI and Deccan Chargers in 2009, 2011 and 2012, respectively.
आइपीएल के 13वें सीजन के किसी मैच में ऐसा पहली बार हुआ कि आखिरी गेंद पर किसी बल्लेबाज ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। आइपीएल में अब तक कुल 9 बार ऐसा हुआ है कि किसी बल्लेबाज ने मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई है। कमाल की बात ये है कि रोहित शर्मा ने तीन बार यानी सबसे ज्यादा बार ये कमाल किया है। रोहित ने 2009, 2011 और 2012 सीजन में तीन मौकों पर मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं। वो इस लिस्ट में सबसे उपर हैं।
#IPLlastBallsix #RohitSharma #MSDhoni